
अमृतसर, 3 जून:अकाली दल के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया मंगलवार दोपहर अमृतसर अदालत में पहुंचे। बिक्रम सिंह मजीठिया ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, आप नेता आशीष खेतान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर मानहानि के आरोप में अदालत में मुकद्दमा दायर कर रखा है।उक्त नेताओं ने बिक्रम मजीठिया पर नशा बिकवाने का आरोप लगाया था। मामले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल व आशीष खेतान माफी मांग चुके है। जबकि संजय सिंह पर ट्रायल चल रहा है। लगभग डेढ़ घंटे विक्रम मजीठिया कोर्ट के भीतर रहे।संजय सिंह आज कोर्ट में पेश नहीं हुए।मजीठिया की गवाही हुई।
अपराधियों के मन से पुलिस का डर निकल चुका
अदालत से बाहर निकाल कर बिक्रम मजीठिया ने कहा कि श्री दरबार साहिब के आसपास तीसरी बार बड़ी घटना हुई है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर से पूछा है कि पुलिस और सरकार नींद में सो रही है। अपराधियों के मन से पुलिस का डर निकल चुका है। रोजाना बम फट रहे हैं जनता दुखी हो चुकी है। पुलिस पर विश्वास भी खत्म हो चुका है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें