राजस्व विभाग के अधिकतर काम एक क्लिक पर होंगे

अमृतसर,12 जून(राजन):प्रशासनिक सुधार मंत्री अमन अरोड़ा ने पंजाब सरकार द्वारा आज शुरू की गई राजस्व विभाग की सेवाओं के लिए पंजाब के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह राज्य से भ्रष्टाचार को खत्म करने में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अब लोगों को जमीन जायदाद की रजिस्ट्रेशन, इंतकाल, फर्द बदर आदि के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, बल्कि वे यह काम अपने मोबाइल से ही एक क्लिक पर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज आम लोगों से जुड़ी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है और ये सभी सेवाएं ईजी जमाबंदी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती हैं या फिर फोन नंबर 1076 पर डायल करके घर बैठे यह सेवा प्राप्त की जा सकती है।
पंजाबियों को 22 करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी
अमन अरोड़ा ने कहा कि इस समय पंजाब में करीब 40 लाख लोग फर्द की नकल लेने के लिए फर्द केंद्रों में जाते हैं और 45 करोड़ रुपए फीस देते हैं, जबकि अब यह काम मोबाइल फोन के जरिए हो सकेगा और इससे पंजाबियों को 22 करोड़ रुपए से ज्यादा की बचत होगी। इसके अलावा पटवारी के पास जाने, लाइन में लगने या रिश्वत देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह पंजाब में हर साल करीब 8 लाख म्यूटेशन होते हैं, जिनमें से 6 लाख इंतकाल रजिस्ट्री से और 2 लाख विरासती इंतकाल होते हैं।
इंतकाल का पूरा काम पारदर्शी होगा और यह 30 दिनों में पूरा हो जाएगा

इन इंतकालो को करवाने के लिए लोगों को महीनों इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब न तो पटवारी इंतकाल में बाधा डाल पाएंगे और न ही उन्हें रिश्वत देनी पड़ेगी। इंतकाल का पूरा काम पारदर्शी होगा और यह 30 दिनों में पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, रिपोर्ट दर्ज करने के लिए किसी भी तरह की कागजी कार्रवाई या दफ्तरों के धक्के खाने की जरूरत नहीं है। आपका केस डिजिटल तरीके से पटवारी से तहसीलदार के पास चला जाएगा और आपको व्हाट्सएप पर तुरंत सूचना मिल जाएगी। इसी तरह, फर्द बदर सेवा को ऑनलाइन कर दिया गया है और राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटियां आसानी से दूर हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कोई भी नागरिक 500 रुपये प्रति वर्ष शुल्क देकर अपनी आय का रिकॉर्ड दर्ज करवा सकता है और जब भी वह दुनिया के किसी भी कोने में होगा, जब भी कोई उसकी आय से छेड़छाड़ करने की कोशिश करेगा, तो उसे उसके व्हाट्सएप नंबर या ईमेल पर अलर्ट मिल जाएगा।
इन कदमों को भ्रष्टाचार विरोधी और लोक हितैषी सोच का परिणाम बताया
इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरदीप सिंह ने इन कदमों को आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचार विरोधी और लोक हितैषी सोच का परिणाम बताया और इस ऐतिहासिक अवसर के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि सुधारों का यह दौर अभी भी जारी है और भविष्य में और भी लोक हितैषी सुधार किए जाएंगे। प्रेस कांफ्रेंस में कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ, अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा, राजस्व विभाग की सचिव सोनाली गिरी व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें