
अमृतसर, 1 जुलाई:अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के हलका मजीठा स्थित उनके कार्यालय में मोहाली विजिलेंस ने पहुंचकर मंगलवार को जांच शुरू की। पुलिस बिक्रम मजीठिया को भी यहां लेकर पहुंची है। विजिलेंस की टीम ने मजीठिया के दफ्तर में गहन जांच की और इस दौरान किसी भी समर्थन को वहां तक पहुंचने नहीं दिया गया।
मजीठिया की पत्नी गनीव कौर को अपने दफ्तर तक नहीं जाने दिया
मजीठिया की पत्नी गनीव कौर ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने दफ्तर पहुंची है लेकिन पुलिस ने उन्हें अपने दफ्तर तक नहीं जाने दे रही हैं। बिक्रम मजीठिया को उनके दफ्तर लाने का पता चलते ही उनके समर्थक कार्यालय के आसपास एकत्र हो गए लेकिन पुलिस ने बैरिकेड लगाकर पहले ही वहां सुरक्षा के बंदोबस्त कर दिए थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर