
अमृतसर, 11 जुलाई: थाना गेट हकीमा के अंतर्गत दाना मंडी इलाके में पुलिस और नशा तस्करों के बीच एनकाउंटर हुआ। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तस्कर को घायल हालत में दबोच लिया। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने यहां सुरक्षा के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार एक नशा तस्कर मौके पर पहुंचा। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हुआ और पकड़ा गया।घायल तस्कर की पहचान बिक्रमजीत सिंह निवासी भकना के रूप में हुई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।घरिंडा के पास भी पुलिस पर की थी फायरिंग ये आरोपी पहले भी कई मामलों में वांटेड है। कुछ महीने पहले पुलिस ने घरिंडा के अंतर्गत आते गांव में नेष्टा में पुलिस पर फायरिंग की थी। इस दौरान भी पुलिस ने नाका लगा रखा था और जब आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग की दी। इसमें एक राहगीर की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बीते माह ही पकड़ा था। अब पुलिस आरोपी बिक्रमजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News