
अमृतसर,16 जुलाई (राजन):पंजाब सरकार के आदेशानुसार, डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी की अध्यक्षता में सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर के नेतृत्व में टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले भर के उद्योगों एवं फैक्ट्री मालिकों एवं पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य टीबी मुक्त कार्यस्थल के अंतर्गत कार्य करना तथा हर कार्यस्थल, चाहे वह सरकारी हो या गैर-सरकारी, में टीबी रोगियों की खोज एवं उनका उपचार करना है। साथ ही, आम जनता को टीबी के प्रति जागरूक करना है ताकि टीबी रोगियों का समय पर पता लगाया जा सके और उनका उपचार संभव हो सके।
पीपीटी के माध्यम से सभी उद्योग एवं फैक्ट्री मालिकों को विशेष जानकारी दी और सहयोग मांगा
इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. परितोष धवन एवं राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत सिंह ने एक पीपीटी के माध्यम से सभी उद्योग एवं फैक्ट्री मालिकों को इस कार्यक्रम के बारे में विशेष जानकारी दी और सहयोग मांगा। इस अवसर पर विशेष जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत उद्योगों व कारखानों में काम करने वाले सभी श्रमिकों व मजदूरों की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित कर उनका चेकअप किया जाएगा।
सभी टेस्ट व दवाइयां बिल्कुल मुफ्त दी जाएंगी
सिविल सर्जन ने बताया कि इन शिविरों के दौरान पाए गए सभी टीबी मामलों को पोषण सहायता, निदान सहायता और व्यावसायिक सहायता दी जाएगी। जिसके तहत टीबी रोगियों को निक्षा मित्रों द्वारा गोद लिया जाएगा और उन्हें पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, सभी टेस्ट व दवाइयां बिल्कुल मुफ्त दी जाएंगी। इसके साथ ही, टीबी रोगियों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी या उनके परिवार के सदस्यों को किसी काम, व्यवसाय या नौकरी के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर जिला टीबी अधिकारी डॉ. विजय गोटवाल, जिला एमईआईओ अमरदीप सिंह सहित उद्योग जगत के सभी अधिकारी मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें