
अमृतसर, 18 जुलाई (राजन): श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले पुलिस ने फरीदाबाद से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हिरासत में लिया है। जिसकी पहचान फरीदाबाद निवासी शुभम दूबे (24)के तौर पर हुई है। जिसे अमृतसर लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी सांझा करते बताया, जांच में आशंका यही जताई जा रही है कि आरोपियों ने श्री दरबार साहिब का नाम प्रयोग कर तमिलनाडु के मसलों को उजागर किया है। तमिलनाडु के कई अधिकारी भी पंजाब पुलिस के संपर्क में हैं। उनका कहना है कि कई ई-मेल्स बीते समय में तमिलनाडु में भी सर्कुलेट हुई हैं। इतना ही नहीं, ई-मेल में डीएमके, साऊथ राज्यों के लोगों के नाम ही प्रयोग किए गए हैं। डिप्टी कमिश्नर भुल्लर ने जानकारी दी कि डिटेन किए गए शुभम दूबे सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो दो कंपनियों में जॉब के बाद अब बेरोजगार है। पूछताछ में अगर उसकी इन्वॉल्वमेंट पाई गई तो उसकी गिरफ्तारी डाली जाएगी और उससे अन्य साथियों की भी जानकारी हासिल की जाएगी।
पुलिस द्वारा प्रोफेशनली इन्वेस्टिगेशन की जा रही है
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस केस की पुलिस द्वारा प्रोफेशनली इन्वेस्टिगेशन की जा रही है। उन्होंने कहा एसजीपीसी के सहयोग से मर्यादा रखकर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो एफ आई आर दर्ज की हैं। तमिल नाडु सरकार से बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि ईमेल में पहले हुए इंसिडेंट का भी जिक्र है। जिनके नाम लिखे हैं वह भी सभी साउथ इंडिया से है। उन्होंने कहा कि अफवाहो पर यकीन ना किया जाए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News