Breaking News

न्यू अमृतसर में 40 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर का ई.टी.ओ ने किया शिलान्यास

लोक निर्माण मंत्री  हरभजन सिंह ई.टी.ओ न्यू अमृतसर में बनने वाले फ्लाईओवर का शिलान्यास करते हुए।  

अमृतसर, 20 जुलाई (राजन):अमृतसर जालंधर हाईवे स्थित भाई गुरदास जी नगर, न्यू अमृतसर में हलका पूर्वी और हलका दक्षिणी को जोड़ने वाले नए फ्लाईओवर का आज लोक निर्माण मंत्री  हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस पुल के निर्माण पर लगभग 39.85 करोड़ रुपए की लागत आएगी।ई.टी.ओ ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा इस कार्य हेतु 59.53 करोड़ की प्रशासनिक मंज़ूरी दी गई थी। टेंडर प्रक्रिया के दौरान 28% की कटौती के साथ कार्य आवंटित कर संबंधित फर्म के माध्यम से लगभग 20 करोड़ की बचत की गई है। उन्होंने कहा कि यह पैसा जनता की मेहनत का पैसा है और इसके दुरुपयोग की कोई अनुमति नहीं दी जाएगी।उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं भी विकास कार्यों में कोई कमी नजर आए तो तुरंत हमें सूचित करें। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनता की पुरानी मांग पूरी

इस अवसर पर मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासियों की मांग थी कि यातायात की समस्या को दूर करने और लोगों की सुविधा के लिए यहां फ्लाईओवर बनाया जाए। उन्होंने बताया कि यह फ्लाईओवर आगामी 24 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी लंबाई 540 मीटर और चौड़ाई 21.5 मीटर होगी। फ्लाईओवर के दोनों ओर 10.50 मीटर चौड़ी सर्विस रोड भी बनेगी और वर्षा जल निकासी के लिए दोनों ओर ड्रेनेज की व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा बोहरू पुल की चौथी साइड का निर्माण भी जल्द शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए 61.50 करोड़ की राशि जारी कर दी गई है।

मुख्यमंत्री का आभार

हलका पूर्वी की विधायक  जीवनजोत कौर ने मुख्यमंत्री  भगवंत सिंह मान का आभार जताते हुए कहा कि इस पुल के बनने से लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो रही है और पूर्वी हलके के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल,अलका दक्षिणी के विधायक डॉक्टर इंद्रबीर सिंह निज्जर हलका पश्चिमी के विधायक डॉ. जसबीर सिंह संधू, मेयर  जतिंदर सिंह मोती भाटिया, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू, हलका मजीठा के इंचार्ज तलबीर सिंह गिल, हलका बाबा बकाला के विधायक  दलबीर सिंह टौग,  नरेश पाठक, मैडम शुहिंदर कौर,  सतपाल सिंह सोखी,  विशाल मंण्ण सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

डिप्टी कमिश्नर ने शहर के लॉजिस्टिक्स प्लान के लिए व्यापक रणनीति तैयार करने के दिए निर्देश: डीसी की अगुवाई में 17 सदस्यीय समिति गठित

शहरी माल परिवहन को बेहतर बनाने के लिए बैठक करते हुए डीसी साक्षी साहनी।  अमृतसर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *