
अमृतसर,20 जुलाई: तरनतारन में होने जा रहे उप चुनावों के लिए अकाली दल ने आजाद ग्रुप के साथ हाथ मिलाते हुए प्रिसिंपल सुखविंदर कौर रंधावा को अपना उम्मीदवार बना दिया है। अकाली दल ने तरनतारन में उप-चुनावों के लिए आज रैली कर तैयारियों की घोषणा कर दी। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आज रैली में आम आदमी पार्टी को बेअदबी की घटनाओं के पीछे होने के आरोप लगा दिए हैं। गौरतलब है कि तरनतारन नगर परिषद के 25 वार्डों में से 8 पर आजाद ग्रुप के पार्षद हैं और इन्हें कई पंचों-सरपंचों का भी समर्थन हासिल है।

सुखबीर बादल ने झबाल की आनाज मंडी में रैली के दौरान इसकी घोषणा की और पंजाब सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने बेअदबी भी को लेकर भी आम आदमी पार्टी पर निशाना सादा।आम आदमी पार्टी के वर्कर दूसरे राज्यों से पंजाब में लाए गए, ताकि यहां माहौल खराब किया जा सके। वहीं बादल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि सुखजिंदर रंधावा और परगट सिंह खुद कह चुके हैं, कांग्रेस ने बेअदबी पर सिर्फ राजनीति की ।राज्य के युवाओं को बचाना है तो आकली दल लाओ सुखबीर बादल ने कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के बंद हुए वीजा पर भी निशाना साधा। सुखबीर बादल ने कहा कि राज्य की 90 फीसदी सड़कें अकाली दल के समय बनी। 10 सालों में ढाई लाख युवाओं को नौकरी दी गई। राज्य में 15 लाख ट्यूबवेल हैं तो 13.50 लाख अकाली दल के समय बनी।पुलिस में 60 फीसदी भर्ती अकाली दल के समय हुई। युवाओं के भविष्य के लिए अकाली दल को जिताना जरूरी है। अब तो युवा भी बाहर नहीं जा सकते। कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में वीजा बंद हो चुके हैं। ऐसे में युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए अकाली दल को जिताना जरूरी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News