Breaking News

नगर निगम मुलाजिम शहरवासियों की तरह लाइन में खड़े होकर सीएफसी सेंटर में टैक्स जमा करवाएं, सेंटर के भीतर जाकर टैक्स जमा करवाने वाले मुलाजिम पर होगी विभागीय कार्रवाई : कोमल मित्तल

नगर निगम की बाहरी इमारत व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल की फाईल फोटो।

अमृतसर,25 मार्च (राजन): नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा आदेश जारी कर कहा गया है कि 31 मार्च तक नगर निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू स्थित सीएफसी सेंटर तथा कंपनी बाग, सुल्तानविंड गेट, लाहौरी गेट, छेहरटा जोनों में स्थित सीएफसी सेंट्रो में भारी संख्या में लोगों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स,  ट्रेड लाइसेंस व कंजर्वेंसी फीस, वाटर सप्लाई सीवरेज बिल की अदायगी की जानी है। कमिश्नर मित्तल ने आदेशों में कहा है कि नगर निगम के मुलाजिम भी अगर किसी का टैक्स भरने आते हैं तो वह भी शहरवासियों की तरह सेंट्रो के बाहर लाइनों में खड़े होकर टैक्स जमा करवाएं बेहतर होगा कि मुलाजिम टैक्स ऑनलाइन ही जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि यद्यपि निगम का कोई मुलाजिम सीएफसी सेंटर के भीतर जाकर टैक्स जमा करवाते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी।  सभी जोनों में जोनल सुपरिटेंडेंट अपने कर्मचारी जोनों में  तैनात रखें। कैश का कार्य पूरा होने के उपरांत कैश को निगम के मुख्य कार्यालय में पहुंचाएं। सीएफसी डाटा ऑपरेटर विशाल कुमार सुपरिटेंडेंट प्रदीप राजपूत के साथ शहर के बड़े-बड़े अदारो आ रही टैक्स के एवज में रसीदें तैयार करवाएं।  निगम कमिश्नर ने निगम पुलिस इंचार्ज को भी निर्देश जारी किए हैं कि सीएफसी सेंटर मे तथा बाहर  पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ठीक तरह रखें ताकि किसी तरह की कोई भी अप्रिय घटना ना हो। उन्होंने कहां की निगम के डीसीएफए 31 मार्च तक अपने कार्यालय में देर शाम तक कैशियर को रखें ताकि सेंट्रो से आ रहा कैश पूरी तरह से उनके पास पहुंच जाए। डीसीएफए संबंधित बैंकों से भी पूरी तरह से तालमेल रखें कि देर शाम तक बैंक निगम कार्यालय में अपने अधिकारी भेज कर कैश एकत्रित कर सकें। कोविड-19 की भी गाइडलाइन पूरी तरह से रखें टैक्स जमा करवाने आ रहे लोग मास्क पहने, सोशल डिस्टेंस रखें, हाथ सेनेटाइज करवाएं।

About amritsar news

Check Also

एमटीपी विभाग ने तीन बिल्डिंगों पर की कार्रवाई

अमृतसर,23 अक्टूबर: नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख के निर्देशों पर एमटीपी विभाग ने बिना …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *