यूनियनों द्वारा ऑटो वर्कशॉप में मेयर के विरुद्ध जमकर रोष प्रदर्शन किया गया,
मेयर मुलाजिम विरोधी :आशु नाहर
अमृतसर,26 मार्च (राजन): नगर निगम की ऑटो वर्कशॉप, सफाई मजदूर यूनियन सहित 6 यूनियनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू तथा कमिश्नर कोमल मित्तल को 72 घंटों का नोटिस दिया हुआ था। जिसकी अवधी वीरवार को समाप्त हो गई थी। इस दौरान यूनियनों के पदाधिकारियों से मेयर व निगम कमिश्नर से हुई बातचीत बेनतीजा निकली थी। आज यूनियनों द्वारा शहर की कूड़ा लिफ्टिंग- सफाई व्यवस्था को ठप्प कर दिया गया है। ऑटो वर्कशॉप से कोई भी कूड़ा उठाने वाली गाड़ी नहीं निकली तथा सफाई सेवकों द्वारा शहर में सफाई नहीं करवाई गई। यूनियनों द्वारा निगम की ऑटो वर्कशॉप में मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू के विरुद्ध जमकर रोष प्रदर्शन किया गया।
म्युनिसिपल एम्पलाई यूथ फेडरेशन के प्रधान आशु नाहर ने कहा कि मेयर रिंटू मुलाजिम विरोधी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह वाल्मीकि समाज व मुलाजिम के हक की बातें करते हैं किंतु मेयर रिंटू ने पिछले कई महीनों से निगम मुलाजिमों के हक में कुछ भी नहीं किया है। कोरोना काल के लोक डाउन के दौरान रखे गए 46 स्प्रेमैनो को भी निकाल दिया गया। खाली पड़े सफाई सेवकों के पद नहीं भरे गए। ऑटो वर्कशॉप का बुरा हाल है उसे सुधारा नहीं गया। उन्होंने कहा कि मेयर रिंटू द्वारा शहर वासियों तथा निगम मुलाजिमों के साथ किसी तरह का भी तालमेल नहीं रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक लिखती तौर पर अब यूनियनों की मांगों को ना माना गया,यूनियने लगातार हड़ताल जारी रखेगी। रंजीत एवेन्यू स्थित निगम का ऑफिस बंद करवा कर समूह यूनियनो के पदाधिकारी वहां पर ही डेरा डाल कर रोष प्रदर्शन शुरू कर देंगी। सफाई मजदूर यूनियन के प्रधान संजय खोसला, नगर निगम कर्मचारी तालमेल दल के प्रधान हरजिंदर सिंह वालिया, अन्य यूनियनों के पदाधिकारी सुरेंद्र टोना, राजकुमार राजू, राज कल्याण, नरेंद्र गोल्डी तथा अन्य पदाधिकारियों ने भी मेयर व निगम प्रशासन के विरुद्ध कहां गया। संजय खोसला व सुरेंद्र टोना ने कहा कि मेयर रिंटू मुलाजिम विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि मोहल्ला सुधार कमेटी के अंतर्गत कार्यरत 195 सीवर मैन तथा 130 स्ट्रीट लाइट मुलाजिमों को भी नौकरियों से निकलने नहीं देंगे।