
अमृतसर, 22 जुलाई:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज अमृतसर पहुंच रहे हैं। श्री दरबार साहिब को मिलने वाली धमकियों के बाद ये उनका पहला दौरा है। श्री दरबार साहिब के बाद अब अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी थ्रैट आई हैं। इस दौरान वे श्री दरबार साहिब में माथा टेकेंगे और सुरक्षा का जायजा भी
लेंगे। गौरतलब है कि उनके ना आने पर विरोधी पार्टियों ने सवाल उठाए थे।14 जुलाई को धमकियां दिए जाने के बाद कांग्रेस और भाजपा के सीनियर नेता श्री दरबार साहिब में माथा टेक चुके हैं।इस दौरान उन्होंने सीएम भगवंत मान ना आने पर सवाल खड़े किए थे। विरोधियों द्वारा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुरु घर को मिल रही धमकियों को भगवंत मान सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया।
अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना
अब अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना है। जानकारी के अनुसार गत दिवस देर शाम को एयरपोर्ट प्रशासन को धमकी दी गई कि “एयरपोर्ट को जल्द ही बम से उड़ाया जाएगा”। धमकी मिलते ही एयरपोर्ट पर प्रशासन ने तुरंत स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को अलर्ट कर दिया। चप्पे-चप्पे की तलाशी ली रही है, लेकिन देर रात तक किसी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें