
अमृतसर, 24 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर द्वारा आज बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। पिछले कई वर्षों से भगतांवाला कूड़े के डंप पर बायोरेमिडेशन करने के लिए प्रयास किया जा रहे थे। जिस पर नगर निगम को आज सफलता मिल गई है। नगर निगम द्वारा कूड़े की बायोरेमेडीएशन करने के लिए 29 मई को 46.34 करोड़ की लागत का टेंडर जारी किया था। इस टेंडर को नगर निगम द्वारा 2 जुलाई को खोला गया। नगर निगम की टेंडर कमेटी द्वारा इस टेंडर की टेक्निकल और फाइनेंशियल बिड वेरिफिकेशन की गई। वेरिफिकेशन में पाया गया कि इको स्टेन इन्फ्रा कंपनी द्वारा सबसे अधिक सेविंग डालकर 36, 53, 83, 333 रुपए की बिड डाली गई। नगर निगम द्वारा इस टेंडर को वेट करने के लिए लोकल बॉडी विभाग की चीफ इंजीनियर कमेटी के पास भेज दिया गया। चीफ इंजीनियर कमेटी ने आज इस टेंडर को वेट करके (मंजूरी देकर) नगर निगम को भेज दिया गया है।
निगम द्वारा इसका जारी किया जाएगा वर्क आर्डर
नगर निगम कमिश्नर गुलप्रीत सिंह औलख कहा कि चीफ इंजीनियर कमेटी से अप्रूवल मिल गई है। उन्होंने कहा कि अब इसका वर्क आर्डर जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा भगतावाला कूड़े के डंप में 11 लाख मेट्रिक टन कूड़े की बायोरेमेडीएशन एंड डिस्पोजल ऑफ़ लेगसी वेस्ट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 माह के भीतर कंपनी द्वारा 11 लाख मेट्रिक टन कूड़े की बायोरेबिटेशन कर दी जाएगी ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें