
अमृतसर,28 जुलाई (राजन गुप्ता): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज अंदरून लाहौरी गेट में ट्यूबवेल लगाने का उद्घाटन किया। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को पीने के पानी की कुछ दिक्कत आ रही थी। अब इस ट्यूबवेल के शुरू होने से लाहौरी गेट की गली नंबर 1,2, 3 और शेखा वाली गली के लोगों को साफ और लगातार पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की भी कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पूरे पंजाब में केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र को सबसे बढ़िया बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के घर-घर में जाकर लोगों की समस्या सुनकर उनका हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से सीवरेज डी-सिल्टिंग और वाटर सप्लाई मेंटेनेंस का ठेका अलाट किया जा रहा है। जिस कंपनी को ठेका अलाट किया जा रहा है, उस कंपनी द्वारा लगातार सीवरेज डी-सिल्टिंग, ट्यूबवेल और वाटर सप्लाई पाइप को लेकर कोई भी खराबी आएगी, उस कंपनी द्वारा ठीक करवाई जाएगी।

विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जा रही
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी कन्वीनर अरविंद केजरीवाल, पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के पास केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की कोई भी समस्या लेकर जाते हैं तो उस समस्या का जल्द निपटारा करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर की साफ सफाई को लेकर नगर निगम द्वारा टेंडर जारी किए हुए हैं, जब तक टेंडर मैच्योर नहीं होते, तब तक कूड़ा कलेक्शन के लिए ट्रैक्टर ट्राली की संख्या और अन्य मशीनरी बढ़ाई जा रही है।
“सरकार आई आपके दवार’ का कैंप 1 अगस्त को लगाया जा रहा है

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र में “सरकार आई आपके दवार’ का कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कैंप 1 अगस्त को डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाथी गेट में लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की की नगर निगम, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग व अन्य सरकारी विभागों को लेकर लोगों का कोई भी काम बकाया पड़ा है, उस कैंप में शामिल होकर अपनी समस्या बता कर उसका मौके पर ही हल निकाले। उन्होंने कहा कि उस कैंप में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी और वह खुद शामिल रहेंगे। इस अवसर पर पार्षद विक्की दत्ता, शिव कनौजिया, अतुल कुमार, बिट्टू दोधी, गुरदास जी,बलदेव सिंह, हैप्पी चोपड़ा, राजेश कुमार, भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के वॉलिंटियर्स और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें