
अमृतसर,23 अगस्त: धाला माला चौक मजीठा रोड में स्थित एक कोठी में कार्यरत 18 वर्षीय एक युवती का भेद भरे हालत में शव मिला है। मिली जानकारी के अनुसार गीता नामक युवती इस कोठी में पिछले 2 साल से काम कर रही थी। यह कोठी अमृतसर के एक प्रसिद्ध होटल के मालिक की है। शनिवार को अचानक गीता की मौत की खबर आने के बाद परिवार मौके पर पहुंचा तो उन्होंने गंभीर आरोप लगाए ।पुलिस के अनुसार शुरुआती जानकारी में सामने आया कि लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन मौके पर पहुंचे परिवार ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। परिवार का आरोप है कि गीता के हाथ-पैर जले हुए थे, जिससे उन्हें शक है कि उसे करंट देकर मारा गया और बाद में घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।परिवारजन और रिश्तेदारों ने कोठी के मालिकों पर गंभीर आरोप लगाए और मृतका के लिए इंसाफ की मांग करते हुए रोष प्रदर्शन किया। परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी मेहनत करके परिवार का सहारा बन रही थी, लेकिन उसके साथ साजिशन मारपीट कर हत्या की गई।

शव को पोस्टमॉर्टम करवाया गया
पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के उपरांत ही बनती कार्रवाई की जाएगी। जब आज शाम को शव का दाह संस्कार करवाने के लिए शव को शिवपुरी शमशान घाट में लाया गया तो कुछ समाजसेवी संस्थाओं द्वारा इसका जमकर विरोध किया गया। संस्थाओं के पदाधिकारी द्वारा आरोप लगाया गया की युवती की हत्या की गई है। युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के भी आरोप लगाए गए। संस्थाओं के पदाधिकारी द्वारा युवती का संस्कार नहीं होने दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत कार्रवाई की जाएगी
रोष प्रदर्शन के चलते पुलिस के एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा व अन्य पुलिस वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा कहां गया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के उपरांत बनती कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवती का शव मोर्चरी में भेज दिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें