अमृतसर,29मार्च (राजन): आज दोपहर को एक युवक द्वारा श्री दुर्गियाना मंदिर सरोवर में छलांग लगाकर डूब कर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार युवक द्वारा सरोवर में छलांग लगाने के उपरांत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। युवक का बचाव करने के लिए जब टीम सरोवर में उतरी तो पानी के बहाव में डूबने से युवक की मृत्यु हो चुकी थी। बाद मे जांच के उपरांत मृतक की पहचान सुनील मेहरा(45) निवासी जगदंबे कालोनी के रूप में हुई। मृतक नौजवान के भाई संजय मेहरा के साथ जब बातचीत की गई तो उसने बताया कि उसका भाई मानसिक तौर पर परेशान रहता था और वह इस संबंधी दवा भी खाता थ। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Check Also
जिला प्रशासन के प्रयास से कल शाम तक पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: डिप्टी कमिश्नर
100 छोटे किसानों की पराली का प्रबंधन प्रशासन खुद करेगा फाइल फोटो डिप्टी कमिश्नर साक्षी …