
अमृतसर,11 सितंबर:पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से विदेश जाने या लौटने वाले यात्रियों को लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केजरिए अमृतसर एयरपोर्ट पर फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (FTI-TTP) की शुरुआत की। इस सुविधा से यात्रियों को इमिग्रेशन क्लियरेंस मिनटों में मिल जाएगा।इस नए सिस्टम में यात्री को सिर्फ एयरलाइन का बोर्डिंग पास और पासपोर्ट स्कैन करना होगा। इसके बाद बायोमैट्रिक से पहचान की जाएगी और ई- गेट अपने आप खुल जाएगा। इसी के साथ इमिग्रेशन क्लियरेंस भी मिल जाएगा।इस योजना का फायदा अभी भारतीय नागरिक और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) कार्डधारक निःशुल्क उठा सकते हैं। इसके लिए https://ftittp.mha.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। बायोमैट्रिक डेटा एयरपोर्ट या FRRO ऑफिस पर दर्ज कराया जाएगा।
शाह बोले- यह पीएम मोदी की ‘स्पीड, स्किल और स्कोप’ वाली सोच
अमित शाह ने कहा कि इस सुविधा से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि तकनीक के साथ भरोसे को भी बढ़ाना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा यात्री इस प्रोग्राम से जुड़ें। शाह ने इस मौके पर स्वामी विवेकानंद को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि 132 साल पहले 1893 में विवेकानंद ने शिकागो में भारत और सनातन धर्म का परिचय पूरी दुनिया को कराया था। आज उसी दिन इस सुविधा का शुभारंभ होना गर्व की बात है ।
4 अन्य एयरपोर्ट्स पर भी शुरू हुई सुविधा
अमृतसर के साथ लखनऊ, कोझिकोड, तिरुवनंतपुरम और तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट पर भी यह सुविधा शुरू की गई है। आने वाले समय में देश के 21 बड़े एयरपोर्ट्स तक इसे लागू किया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News