
अमृतसर,21 सितंबर (राजन): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज श्री दुर्गियाणा मंदिर के साथ लगती दशहरा ग्राउंड का निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि श्री दुर्गियाणा प्रबंधक कमेटी की प्रधान लक्ष्मीकांता चावला जी के निर्देशों पर आज वह दशहरा ग्राउंड पर निगम अधिकारियों के साथ आए है। उन्होंने कहा कि कल से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं और दशहरा पर्व भी आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस ग्राउंड पर हजारों की संख्या में लोग दशहरे के त्योहार को देखने के लिए आते हैं।उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं कि दशहरा ग्राउंड को बढ़िया बना दिया जाए। उन्होंने कहा कि मशीनों के माध्यम से इस ग्राउंड को पूरी तरह से समतल करवा दिया जाए।
श्री दुर्गियाणा मंदिर के आसपास साफ सफाई के प्रबंध बेहतर किया जाए

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि इस ग्राउंड की पूरी तरह से साफ सफाई करवा दी जाए। उन्होंने कहा कि इस ग्राउंड से आवारा पशुओं को भी हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के मध्य नजर श्री दुर्गियाणा मंदिर के आसपास साफ सफाई के प्रबंध बेहतर किया जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर के आसपास दिन में तीन बार सफाई व्यवस्था करवाई जाए। जिस पर निगम अधिकारी द्वारा आज से ही दशहरा ग्राउंड को बढ़िया बनाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है। इस अवसर पर नगर निगम के सहायक कमिश्नर विशाल वधावन, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर संदीप सिंह, श्री दुर्गियाणा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी डॉ राकेश शर्मा, डॉ सारांश गुप्ता व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें