
अमृतसर,4 अक्टूबर (राजन):दून इंटरनैशनल स्कूल द्वारा आज भव्य मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन का उद्देश्य युवाओं एवं नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना तथा समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती मेघना शर्मा तथा प्रिंसिपल श्रीमती ध्वनि द्वारा ध्वज दिखाकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने जोश और उमंग के साथ दौड़ लगाई तथा ‘फिट इंडिया – स्वस्थ भारत का संदेश दिया। किचलू चौंक से प्रारम्भ हुए दौड़ का समापन कम्पनी बाग में हुआ।

नन्हे-मुन्ने छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता पर प्रभावशाली संदेश दिए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन करमजीत सिंह रिंटू द्वारा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि नन्हे-मुन्ने छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता पर प्रभावशाली संदेश दिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों में ऐसे मूल्यों का पोषण करने के लिए स्कूल प्रबंधन के इस नेक प्रयास की तहे दिल से सराहना करता हूँ। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर एक पौधारोपण में भी शामिल हुए, जो एक बड़े बदलाव की दिशा में एक छोटा सा कदम है।
आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवन के महत्व को समझाने हेतु स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन राजीव शर्मा ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें