
अमृतसर, 6 अक्टूबर :पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के दर्शनों के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था भेजने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इस संबंध में पासपोर्ट मांग लिए हैं। इन्हें वीजा के लिए पाकिस्तान एंबेसी में भेजा जाएगा। एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पासपोर्ट लेने के लिए 7-8 अक्टूबर को काउंटर लगाया जाएगा।इससे पहले केंद्र ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद नोटिफिकेशन कहा था कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए जत्था पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसके बाद सिख संगत द्वारा यह मामला उठाया गया। जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ पाकिस्तान जाने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद करतारपुर कॉरिडोर खोलने की भी मांग होने लगी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News