
अमृतसर,7 अक्टूबर : सिख धर्म के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन की शुरुआत हो गई है। श्री अकाल तख्त साहिब से सुबह 10 बजे नगर कीर्तन आरंभ हुआ।यह नगर कीर्तन प्लाजा घंटा घर, जलियांवाला बाग, घी मंडी चौक, शेरा वाला गेट, महां सिंह गेट, चौक राम बाग, हाल गेट, हाथी गेट, लोहगढ़ गेट, लाहौरी गेट, बेरी गेट, खजाना गेट, गेट हकीमा, भगता वाला चौक, चाटी विंड गेट, सुल्तानविंड गेट और दोबारा घी मंडी चौक से होते हुए श्री अकाल तख्त साहिब पर संपन्न होगा।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेक्रेटरी प्रताप सिंह ने बताया कि रात को गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब दीवान हॉल में राग दरबार एवं पारंपरिक शबद कीर्तन दरबार का आयोजन होगा, जिसमें पंथ के फेमस रागी जत्थे राग आधारित कीर्तन संगत को सुनाएंगे।गुरु पर्व के दिन यानी 8 अक्टूबर को पूरे दिन धार्मिक दीवान सजाए जाएंगे। साथ ही श्री दरबार साहिब, श्री अकाल तख्त साहिब और गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब में विशेष सजावट की जाएगी। इस अवसर पर श्री दरबार साहिब पर आतिशबाजी भी होगी।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें