
अमृतसर, 10 अक्टूबर :पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिद्धू ने फिर पंजाब की सियासत में हलचल मचा दी है। सिद्धू ने अचानक दिल्ली में प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इसके बाद सिद्धू ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- अपने मार्गदर्शक, प्रकाशस्तंभ और संरक्षक देवदूत से मुलाकात हुई…….. । कठिन और चुनौतीपूर्ण समय में साथ देने के लिए बस उनके और भाई के प्रति आभारी….
नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी
इस मुलाकात को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि नवजोत सिद्धू की पत्नी डॉ नवजोत कौर सिद्धू अमृतसर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं। वह फील्ड में भी एक्टिव होकर लोगों से मुलाकात करने लगी हैं। प्रदेश में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। सिद्धू की इस मुलाकात से पंजाब कांग्रेस में भी हलचल मची हुई है। ऐसे में राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि कहीं हाईकमान फिर सिद्धू परिवार को कोई बड़ी जिम्मेदारी देकर चौंका न दे।
चुनावी हार के बाद राजनीति से दूर हुए सिद्धू
नवजोत सिद्धू ने 2022 में अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह चुनाव हार गए। इसके बाद वह राजनीति से दूर हो गए थे। 2024 के लोकसभा चुनावों में उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में था। इसके बावजूद वे प्रचार पर नहीं पहुंचे थे। अब अचानक उनका प्रियंका से मिलना 2027 के.चुनाव से पहले एक्टिव होने के संकेत माने जा रहे हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें