Breaking News

पंजाब कैबिनेट मीटिंग में लिए गए अहम फैसले:  आसान बिल्डिंग नियमों को मंजूरी: आर्किटेक्ट से नक्शा पास कर बिल्डिंग बना सकेंगे

कैबिनेट मीटिंग लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान।

अमृतसर,28 अक्टूबर:पंजाब सरकार की  कैबिनेट मीटिंग में अहम फैसले लिए गए। जिन में लुधियाना में एक नई सब तहसील बनेगी। लुधियाना नार्थ को तहसील बनाया जाएगा, जिसमें चार पटवारी सर्किल शामिल है। इसमें सात-आठ गांव और एक कानूनगो सर्किल है। एक नायब तहसीलदार वहां बैठेगा।इसके अलावा सीएम भगवंत मान ने मीटिंग में पंजाब यूनिफाइड बिल्डिंग नियम 2025 को मंजूरी दी। इसमें मकान निर्माण शहरी विकास विभाग और लोकल बॉडी विभाग की मंजूरियां व लागू करने की शर्तें आसान की गई है। कम ऊंचाई वाली इमारतों 15 मीटर से 21 मीटर की गई। लोग खुद ही अपने आर्किटेक्ट से नक्शा पास करवाएंगे। सेल्फ सर्टिफिकेशन के मुताबिक नक्शा पास हो जाएगा। ग्राउंड कवरेज सौ फुट के प्लाटों में पार्किंग और अन्य नियम रखे गए है।

बरनाला नगर काउंसिल को नगर निगम को रूप में अपग्रेड किया

कैबिनेट मीटिंग लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान।

बरनाला नगर काउंसिल को नगर निगम को रूप में अपग्रेड किया गया है। यह नगर काउंसिल निगम की सभी शर्तों को पूरा करती है। वहां की जनसंख्या और जीएसटी कलेक्शन भी अधिक है। इसकी लंबे समय से यह मांग चल रही थी।

स्पोर्ट्स मेडिकल कैडर में सौ पदों पर भर्ती की जाएगी

इसके अलावा स्पोर्ट्स मेडिकल कैडर में सौ पदों पर
भर्ती की जाएगी। पंजाब स्पोर्ट्स मेडिकल कैडर में सौ पदों पर भर्ती के लिए पोस्ट क्रिएट की गई। यह ग्रुप ए, बी और सी की रहेगी। यह पद कांट्रेक्ट पर भरे जाएंगे। खिलाड़ियों को होने वाली इंजरी में मदद करेगा। यह स्टाफ बड़े खेल जिलों में तैनात किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को फायदा हो सके।

सौ बेड का ईएसआई अस्पताल खोलने की मंजूरी 

कैबिनेट मीटिंग में डेराबस्सी में सौ बेड का ईएसआई
अस्पताल खोलने की मंजूरी दी गई है। उसे खोलने के
लिए जमीन मुहैया करवाई जाएगी। यह सेंटर गवर्नमेंट
बनाती है। यह चार एकड़ जमीन अस्पताल के लिए दी
जाएगी। यह जमीन लीज पर दी जाएगी।

नशा मुक्ति केंद्रों के नियमों में भी संशोधन 

नशा मुक्ति केंद्रों के नियमों में संशोधन किया गया है। एक व्यक्ति पांच केंद्र ही चला पाएगा। वहां पर बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी। मरीजों को दी जाने वाली दवाई पर नजर रखी जाएगी। खरड़ की लैब से सारा ऑपरेट होगा। 140 से 145 प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र चलते है। इसमें ओट क्लीनिक भी शामिल रहेंगे। कई शिकायतें भी आई है कि वहां पर लोगों से टॉर्चर होता है। सारी साइड से रिपोर्ट लेकर नियम लागू किए जाएंगे।

उद्योगों के लिए भी लिया गया फैसला 

कैबिनेट मीटिंग में पंजाब के उद्योगों के लिए भी फैसला लिया गया। सीएम के मुताबिक, इंडस्ट्री की डिमांड में बैंकिंग में पांच लाख की कैंपिंग की। रजिस्ट्रेशन डयूटी में छूट दी गई। यह फैसले मंत्रियों और माहिरों की कमेटियों की रिपोर्ट के बाद लागू किए गए है।

भव्य होगा गुरु तेग बहादुर के शहीदी समारोह 

सीएम बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर के नगर कीर्तन का पहला काफिला श्रीनगर से चलेगा। उसमें कश्मीरी पंडित भी शामिल होंगे। सारे देश के मुख्यमंत्रियों को न्योता दिया गया है। राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री से समय मांगा गया है। उन्हें आमंत्रित किया जाएगा। जहां-जहां गुरुजी गए थे, वहां पर समागम होंगे। लाइट एंड साउंड शो होंगे। 23 से 25 अक्टूबर तक श्री आनंदपुर साहिब में समागम होंगे। 24 को विधानसभा कास्पेशल सेशन श्री आनंदपुर साहिब में होगा। 25 को भोग होगा।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

किसानों के सहयोग से इस वर्ष पराली जलाने की घटनाओं में 67 प्रतिशत की कमी आई है : डिप्टी कमिश्नर

कृषि अधिकारियों को पराली प्रबंधन में किसानों का सहयोग करने के दिए निर्देश डिप्टी कमिश्नर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *