विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को किया प्रोत्साहित

अमृतसर,29 अक्टूबर :डी.ए.वी. कॉलेज अमृतसर के विज्ञान विभागो और इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वावधान से दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का सफल आयोजन किया गया।
महोत्सव का शुभारंभ कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अमरदीप गुप्ता ने किया और अपने संबोधन में कहा कि “विज्ञान केवल पाठ्यपुस्तकों का विषय नहीं है, बल्कि जीवन को बेहतर बनाने का एक शक्तिशाली माध्यम है। ऐसे आयोजन युवा मस्तिष्कों में तार्किक सोच और रचनात्मकता का विकास करते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं और गतिविधियों में पूरे शहर के तीस स्कूलों के लगभग छह सौ स्टूडेंट्स ने भाग लिया। फिजिक्स विभाग द्वारा फर्राडेस लॉ और एड्डी करेंट के बारे में जानकारी दी । स्टूडेंट्स के लिए टेलीस्कोप सेशन भी करवाया गया ।
कंप्यूटर विभाग द्वारा आई ओ टी और डीप फेक डिटेक्शन पर जानकारी मुहैया करवाई गई । केमिस्ट्री विभाग ने स्टूडेंट्स का बायो डीजल सिंटेसिस, ग्रीन इंडिकेटर्स और मैजिक ऑफ साइंस पर ज्ञान बढ़ाया । बॉटनी में प्लांट एनाटॉमी और रिपोडेक्टिव बायोलॉजी के बारे में बताया गया ।
मैथ्स विभाग ने आउट ऑफ बॉक्स सेशन करवाया और स्टूडेंट्स को गणित से जुड़ी गेम्स खेली और पुरस्कार भी जीते । बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा डी एन ए बैंड्स और डी एन ए इलेक्ट्रोफोरेसिस के बारे में बताया और जूलॉजी विभाग ने एक्स और वाई क्रोमोसोम और फेनोटाइपिक ट्रेट्स इन ह्यूमन के बारे में जानकारी दी ।
इस अवसर पर प्रोग्राम के कॉर्डिनेटर डॉ रवि शर्मा, को कॉर्डिनेटर डॉ समीर कालिया,आई आई सी कन्वीनर डॉ मनप्रीत कौर और विज्ञान विभाग के सभी स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे ।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News