
अमृतसर, 5 अप्रैल (राजन): नगर निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा शहर में अवैध रूप से लगे विज्ञापनों के बोर्ड बैनर पोस्टर हटाने का अभियान जारी रखा हुआ है। विज्ञापन विभाग के सेक्टरी सुशांत भाटिया की देखरेख में विभाग के क्लर्क अरुण सहजपाल, राकेश देवगन , विज्ञापन विभाग की टीम तथा पुलिस के साथ रानी के बाग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। सुशांत भाटिया ने कहा कि अवैध रूप से लगे विज्ञापनों के बोर्ड, बैनर,पोस्टर से निगम के विज्ञापन विभाग को आने वाले टैक्स में भारी हानि हो रही है। उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रखा जाएगा।