अमृतसर,5 अप्रैल (राजन): कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। आज202 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 157 कम्युनिटी स्प्रेड से,45 लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
5 की हुई मृत्यु
आज पांच कोरोनावायरस मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीज रवि सिंह(35)निवासी गुज्जरपुरा, राजरानी(75) निवासी हाथी गेट,सविंदर कौर(65) निवासी कोट खालसा, कृष्णा अरोड़ा(78) निवासी नजदीक लाल अस्पताल, सुभाष चंद्र(68) निवासी राजा सांसी की मृत्यु हुई है।
Check Also
अमृतसर में कोरोना ने दी दस्तक: एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया
अमृतसर, 27 मई :राज्य में कोविड-19 के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मोहाली के …