
अमृतसर,31 अक्टूबर:श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल
एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने एक नशा तस्कर को पकड़ा है। गिरफ्तार तस्कर विदेश भागने की फिराक में था। आरोपी ने विदेश भागने के लिए अपने पासपोर्ट पर जानकारियों को बदला। फिलहाल पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड प्राप्त करेगी। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान
फिरोजपुर के रहने वाले सागर उर्फ तेजी के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ पुलिस में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है। पंजाब में पुलिस की सख्ती से परेशान होकर और कानूनी कार्रवाइयों में खुद को फंसता देख आरोपी ने विदेश भागने की प्लानिंग की।
आरोपी दुबई जाने वाला था
आरोपी दुबई जाने वाला था। लेकिन जब जांच के दौरान.कस्टम विभाग में आरोपी के पासपोर्ट की जानकारियों को जांचा तो उसमें कई बदलाव दिखे। जिसके बाद आरोपी सागर को गिरफ्तार कर अमृतसर एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पिता का नाम बदला, ताकि पुलिस रिकॉर्ड्स से न हो मैच
अमृतसर एयरपोर्ट.पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई को शुरू कर दिया है। आरोपी सागर ने अपने पासपोर्ट पर पिता जसविंदर सिंह का नाम बदल कर सविंदर सिंह कर दिया। उसकी कोशिशथी कि अगर उसके रिकॉर्ड को जांचा जाए तो वे पुलिस के रिकॉर्ड्स से मैच न हो सके और वे आसानी से विदेश भाग जाए।
यह मामला किया गया दर्ज
पुलिस ने आरोपी सागर के खिलाफ थाना एयरपोर्ट में BNS.की धाराओं 318 (4), 336 (2), 336 (3), 338 और 340(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी के विदेश भागने के कारणों की भी जांच कर रही है और उसने अपने पासपोर्ट में बदलाव कैसे किए, इसके बारे में भी जानकारियां जुटाने की कोशिश में लग गई है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News