
अमृतसर, 15 नवंबर :पंजाब सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता मेंपंजाब कैबिनेट की बैठक हुई।बैठक के बाद वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के लिए अलग कैडर बनाने का फैसला लिया गया, ताकि हमारे युवा उस कैडर में भर्ती हो सकें। अब तक यहां इरिगेशन, पीएसपीसीएल और अन्य विभागों से डेपुटेशन पर अधिकारी भेजे जाते थे। अब BBMB कैडर में 3 हजार से अधिक पोस्टों को जल्द भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि मलेरकोटला खेल विभाग में तीन नई पोस्टों को मंजूरी दी गई है । मलेरकोटला सहकारिता डिपार्टमेंट में रजिस्ट्रार, उपरजिस्ट्रार व इंस्पेक्टर की 11 पोस्टें भरी जाएंगी। सीएचसी दोराहा में 51 नई पोस्टें निकाली गई हैं।
डेंटल मेडिकल कॉलेजों में रिटायरमेंट उम्र बढ़ी
मंत्री ने कहा कि डेंटल मेडिकल कॉलेजों में टीचिंग स्टाफ की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाकर 65 साल कर दी गई है, जो पहले 62 साल थी। सीडीपीओ की 16 पोस्टें रीजनरेट की गई हैं, जिन्हें विभाग जल्द भरने की प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके साथ एडिशनल प्रिंसिपल जज फैमिली कोट जालंधर के लिए 6 पोस्टों को हरी झंडी दी है।
24 नवंबर को आनंदपुर साहिब स्पेशल सेशन
मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि 350वां शहीदी दिवस जो मना रहे हैं, उसके लिए स्पेशल सेशन 24 नवंबर को आनंदपुर साहिब की धरती पर होगा। उस दिन जनरल इजलास नहीं होंगे, बल्कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन को लेकर चर्चा की जाएगी। ये सेशन पहली बार हो रहा है, जो पंजाब की विधानसभा से बाहर हो रहा है।
53 करोड़ की लागत से सेनेटरी पैड खरीदे जाएंगे, जिन्हें
वित्त मंत्री ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए नियम बनाने की जिम्मेदारी सामाजिक सुरक्षा विभाग को सौंपी है। साथ ही 53 करोड़ की लागत से सेनेटरी पैड खरीदे जाएंगे, जिन्हें आंगनवाड़ी वर्करों के माध्यम से गरीब बच्चियों तक पहुंचाया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News