
अमृतसर, 5 दिसंबर:चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की लगातार फ्लाइट रद्द और लेट होने से यात्री परेशान हैं।चंडीगढ़ एयरपोर्ट से अब तक इंडिगो की 15 फ्लाइट रद्द कर दी गई हैं। वहीं अमृतसर में इंडिगो की 10 फ्लाइट में से 5 फ्लाइट्स का शेड्यूल क्लियर नहीं है, जबकि 3 लेट हैं। एक फ्लाइट रद्द की गई है।पिछले 2 दिनों से यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। कई यात्रियों को मजबूरन एयरपोर्ट की कुर्सियों पर ही रात काटनी पड़ीं, जबकि कुछ परिवार बच्चों समेत बाहर होटलों में ठहरने को मजबूर रहे।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचे युवक ने कहा कि मेरे दोस्त ने कोलकाता जाना था। लेकिन ऑन द स्पॉट पता लगा
कि फ्लाइट कैंसिल है। 10 हजार में टिकट बुक कराई थी। अब दूसरी एयरलाइंस ने वही टिकट 35 हजार की कर दी है।यात्रियों का आरोप है कि फ्लाइट लेट या रद्द होने का कोईमैसेज नहीं दिया जा रहा है। एयरपोर्ट पहुंचने पर पता चलता है कि फ्लाइट रद्द है। कंपनी द्वारा उनके रहने खाने की व्यवस्था भी नहीं की जा रही है। अगली फ्लाइट कब है, न तो इसकी जानकारी दी जा रही है।
उनका कहना है भी रिफंड नहीं कर रही है कि वे दूसरी फ्लाइट या दूसरे साधन से जा सकें।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News