अब डिस ऑनर चेकों का ब्याज,जुर्माने सहित वसूला जाएगा टैक्स
इससे पहले भी हाउस /प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का डिस ऑनर चेकों का लगभग 40 लाख बकाया
अमृतसर,7 अप्रैल (राजन): नगर निगम के हाउस / प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का पुराना डिस ऑनर हुए चेको का लगभग40 लाख रुपये से अधिक बकाया टैक्स पड़ा हुआ है। इसके अलावा प्रॉपर्टी टैक्स का पिछले 3 वर्षों मे149 चेक डिस ऑनर हुए हैं। इन की राशि 16.33 लाख रुपये अलग से है। इस तरह से नगर निगम के एक ही विभाग के टैक्स के रूप में आए हुए डिस ऑनर हुए चेकों का निगम के अधिकारियों मुलाजिमों द्वारा भुगतान नहीं लिया गया है। हैरतगेज बात यह है कि टैक्स के रूप में मिले चैक डिस ऑनर प्रॉपर्टी टैक्स विभाग अपनी वार्षिक आमदनियों अभी भी जौड़े हुए हैं। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों द्वारा डिस ऑनर हुए चैको के एवज में अब जुर्माना व ब्याज सहित वसूल करेगा। इसमें कुछ पार्टियां ऐसी भी है जिनका चेक 2.42 लाखों रुपए,1.71 लाख रूपए,83876 रुपए,61809 रुपए,41245 रुपए के आसपास तो कॉफी पार्टियों के चेक डिस ऑनर है।
अब 1 अप्रैल2021 से 5 प्रतिशत अधिक प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जाएगा
पंजाब सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से 5 प्रतिशत अधिक प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जाएगा। जारी आदेशों के अनुसार 5% अधिक प्रॉपर्टी टैक्स सेल्फ वाली बिल्डिंगो तथा जमीन जायदाद के मालिक से यह वृद्धि लागू की गई है। किराए वाली प्रॉपर्टी ओं पर यह 5%वृद्धि लागू नहीं है। विभागीय सूत्रों ने जानकारी दी है कि रेंटल प्रॉपर्टी ओं पर किराए के आधार पर ही पहले की तरह प्रॉपर्टी टैक्स वसूला जाएगा।
डिस ऑनर चैकों की अधिकारियों को दे दी सूचियां :संदीप रिशी
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशी ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के जितने भी चेक डिशऑनर हुए हैं, उसकी सूचियां बनाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द डिस ऑनर हुए चेकों का भुगतान लेने के आदेश जारी किए हुए हैं। भुगतान न करने वालों पर लीगल कार्रवाई की जाएगी।