
अमृतसर,8 दिसंबर(राजन): केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ अजय गुप्ता ने आज रंगला पंजाब विकास स्कीम के तहत वार्ड नंबर 55 के अंतर्गत बोरिया वाला बाजार की गलियों को बनवाने के विकास कार्य शुरू करवाए। विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि रंगला पंजाब विकास स्कीम के तहत पंजाब सरकार की ओर से केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विकास करवाने के लिए 5 करोड़ रूपया मंजूर किया हुआ है। उन्होंने कहा कि जिसके तहत लगभग 2.5 करोड़ रुपए की राशि जारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि रंगला पंजाब विकास स्कीम के तहत केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र की सभी वार्डों में 20-20 लाख रुपए के विकास कार्य करवाने को पहले से मजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्य करवाने पर लोगों को सभी मूलभूत सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे।

लोगों की समस्याए सुनकर पहल के आधार पर हल निकाला जा रहा है
विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि प्रतिदिन लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याए सुनकर पहल के आधार पर हल निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर लोगों की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम द्वारा एक नई कंपनी को ठेका अलाट कर दिया हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कंपनी द्वारा वाॉल्ड सिटी में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 60 गाड़ियां सड़कों पर उतारी थी। उन्होंने कहा कि आने वाले एक महीने के भीतर नई कंपनी द्वारा और भी गाड़ियां और अन्य मशीनरी सड़कों पर उतार दी जाएगी। जिस शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के ब्लॉक इंचार्ज ऋषि कपूर, मनदीप सिंह, रविंद्र सिंह डाबर, साहिब सिंह, विक्की कुमार, अमन ढिल्लों सुरजीत सिंह,राहुल सेठी, पंकज कुमार, प्रवीण कुमार, निशांत सिंह, विशाल रोम्पी और भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News