
अमृतसर,8 दिसंबर :श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय कार्यालय में पांच सिंह साहिबानों की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने की।बैठक में तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी टेक सिंह, सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब के ग्रंथी ज्ञानी केवल सिंह, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जगिंदर सिंह, तथा श्री अकाल तख्त साहिब के पाँच प्यारे ज्ञानी मंगल सिंह शामिल रहे। सिख धर्म, मर्यादा और संगत से जुड़े कई धार्मिक व प्रशासनिक मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। लम्बे समय से लंबित मामलों पर मार्गदर्शन लेते हुए आगामी समय के लिए कुछ अहम रणनीतियां और दिशा-निर्देश तय किए गए।
सुनाएं गए अहम फैसले।
बैठक में जिन मामलों पर विचार हुआ, उनमें विरसा सिंह वल्टोहा, पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह, उपकुलपति कर्मजीत सिंह, प्रचारक हरिंदर सिंह (निहंग बाणा) और भाषा विभाग के निदेशक जसवंत सिंह के नाम प्रमुख रहे।
विरसा सिंह वल्टोहा ने अकाली दल नेतृत्व के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक शब्दावली पर माफी मांगी, जिसके बाद उन पर लगी लगभग 10 वर्ष पुरानी रोक हटाकर उन्हें श्री हरिमंदिर साहिब, तरनतारन, दमदमा साहिब और केसगढ़ साहिब में सेवा की जिम्मेदारी सौंपी गई।
उपकुलपति कर्मजीत सिंह को दक्षिण भारत में दिए विवादित बयान के लिए दो दिन हरिमंदिर साहिब सेवा और नितनेम की सजा सुनाई गई।
पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह को लंगर सेवा, पाठ और 1100 रुपए की देग चढ़ाने का हुक्म दिया गया । प्रचारक हरिंदर सिंह को सेवा, पाठ और देग अर्पण के साथ उन पर लगी प्रचार संबंधी पाबंदी से मुक्त कर दिया गया। भाषा.विभाग के निदेशक जसवंत सिंह को दुख निवारण साहिब में सेवा और गुरु तेग बहादुर साहिब की जीवनी की 100.प्रतियां वितरित करने का आदेश दिया गया।
पांच सिंह साहिबान ने स्पष्ट संदेश दिया कि धार्मिक पदों पर बैठे व्यक्तियों को वाणी, आचरण और मर्यादा को लेकर विशेष सजग रहना होगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News