पाईटैक्स के समापन समारोह में पहुंचे पंजाब के राज्यपाल ने कारोबारियों व सहयोगियों को किया सम्मानित

अमृतसर, 8 दिसंबर(राजन):पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि राज्य के विकास में उद्योगपतियों की भूमिका अहम है। उद्योगपति नए स्टार्टअप के साथ मिलकर मेक इन इंडिया को बढ़ावा दें। पाईटैक्स में सैकड़ों की संख्या में कारोबारी ऐसे उत्पाद लेकर आए हैं जो भारत में ही बने हैं और विदेशी उत्पादों को टक्कर दे रहे हैं।गुलाब चंद कटारिया आज 19वें पाईटैक्स के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेकर कारोबारियों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए इंडस्ट्री लीडर्स, एग्जिबिटर्स, इंटरनेशनल डेलीगेट्स और विजिटर्स बधाई के पात्र हैं,जिन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन की सफलता में अहम योगदान दिया है। पीएचडीसीसीआई पाईटैक्स के माध्यम से ट्रेड फैसिलिटेशन, बिजनेस नेटवर्किंग और इकोनॉमिक कोलेबोरेशन के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के रूप में काम कर रहा है। पिछले कुछ सालों में पाईटैक्स न केवल भारत के अंदर बल्कि कई ग्लोबल मार्केट्स के साथ कारोबार व पूंजी निवेश लिंकेज को बढ़ावा देने के लिए एक भरोसेमंद फोरम के रूप में उभरा है।
यह एक्सपो वास्तव में पंजाब की एंटरप्रेन्योरियल स्पिरिट की वाइब्रेंसी को दिखाता है, जो एग्रीकल्चर, मैन्युफैक्चरिंग, एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट्स और उभरते सेक्टर्स में इसकी ताकत दिखाता है। पंजाब आज हाई-वैल्यू मैन्युफैक्चरिंग, एग्री-प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल, रिन्यूएबल एनर्जी और मॉडर्न सर्विसेज़ में अपनी मौजूदगी को और बढ़ाने के लिए अच्छी स्थिति में है। इसकी स्किल्ड वर्कफोर्स, स्ट्रेटेजिक लोकेशन और बिजऩेस-फ्रेंडली माहौल इन्वेस्टर्स के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन बनाते हैं।इस एक्सपो में एमएसएमई, महिला एंटरप्रेन्योर्स और युवा स्टार्टअप्स की भागीदारी आर्थिक ग्रोथ की रीढ़ हैं, और यहां उनकी मौजूदगी इनोवेशन, रेजिलिएंस और एम्बिशन को दिखाती है जो हमारे देश का भविष्य तय करेगी।

पीएचडीसीसीआई पंजाब चेप्टर के चेयर कर्ण गिल्होत्रा ने कहा कि पाईटैक्स की शुरूआत वर्ष 2005 में 50 स्टॉल के साथ हुई थी। आज यहां आने वाले कारोबारियों की संख्या 550 तक पहुंच चुकी है। अगर यहां पर जगह का अभाव न होता तो और कारोबारी भी अपना उत्पाद लेकर आ सकते थे।
पीएचडीसीसीआई रीजनल फैशन टेक्स-टेक फोरम की चेयर हिमानी अरोड़ा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पाईटैक्स के दौरान विभिन्न आयोजनों के माध्यम से चैंबर ने छोटे से छोटे उद्यमी को भी जोडऩे का प्रयास किया है। पांच दिन में लाखों लोगों का भ्रमण इस बात का गवाह है कि पाईटैक्स न केवल अमृतसर बल्कि समूचे पंजाब के लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है।
पीएचडीसीसीआई की सीनियर रीजनल डायरेक्टर भारती सूद ने राज्यपाल के समक्ष चंडीगढ़ तथा पंजाब में निकट भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का रोडमैप पेश किया। इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई पंजाब चेप्टर के पूर्व चेयर आर.एस.सचदेवा, अमृतसर जोन के को-कन्वीनर निपुण अग्रवाल, शी फोरम की सदस्य तथा पाईटैक्स में भाग लेने वाले प्रायोजकों, सहयोगियों तथा कारोबारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीएचडीसीसीआई की सीनियर रीजनल डायरेक्टर भारती सूद, रीजनल को-आर्डिनेटर जयदीप सिंह समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News