मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रियों सहित श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ व श्री वाल्मीकि तीर्थ (रामतीर्थ) में हुई नतमस्तक

अमृतसर, 8 दिसंबर(राजन गुप्ता): ‘हिन्द की चादर’ साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली के लालकिला परिसर में आयोजित ‘गुरमत समागमों’ के सफल आयोजन पर ‘शुकराना’ अदा करने के लिए राजधानी दिल्ली की प्रदेश सरकार की भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रिमंडल सहित गुरुनगरी अमृतसर पहुंची, जहाँ उन्होंने सबसे पहले सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में गुरु के चरणों में नतमस्तक होकर शुकराना किया तथा गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत रेखा गुप्ता अपने मंत्रिमंडल सहित श्री दुर्ग्याणा तीर्थ तथा श्री वाल्मीकि (रामतीर्थ) तीर्थ में नतमस्तक हुई तथा प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा देश व दिल्ली की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

रेखा गुप्ता तथा उनके मंत्रिमंडल ने लंगर में बर्तन धोने की भी सेवा की
श्री गुरु राम दास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ रेखा गुप्ता तथा उनके मंत्रिमंडल का पुष्पगुच्छ तथा दोशाला देकर स्वागत किया। रेखा गुप्ता ने जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब से भी मुलाकात की तथा उन्हें गुरु साहिब संबंधी धार्मिक समागम के सफल आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। रेखा गुप्ता तथा उनके मंत्रिमंडल ने लंगर में बर्तन धोने की भी सेवा की।

प्रभु के चरणों में सरबत के भले तथा देश की उन्नति एवं समृद्धि की अरदास की
रेखा गुप्ता ने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहाकि उनका तथा उनके मत्रिमंडल का सौभाग्य है कि उन्हें गुरुनगरी के धार्मिक स्थानों पर नतमस्तक होने का मौका प्राप्त हुआ है। उन्हें यहाँ आकर असीम शांति का अनुभव हुआ है और उन्होंने प्रभु के चरणों में सरबत के भले तथा देश की उन्नति एवं समृद्धि की अरदास की है। उन्होंने कहाकि गुरु साहिब के आशीर्वाद और कृपा से ही इतना बड़ा धार्मिक समागम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इस कार्यक्रम में करीब 6 लाख श्रद्धालुओं ने शिरकत कर गुरु साहिब का आशीर्वाद प्राप्त किया था, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

गुरु जी की शहादत की ऊर्जा आज भी समाज को एकजुट रखे हुए है
विशेषकर उस परिस्थिति में जब आयोजन से कुछ दिन पूर्व ही देश विरोधी तत्वों द्वारा दिल्ली में अंजाम दी गई आतंकी घटना से जनता सहमी हुई थी, फिर भी छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं का निर्बाध रूप से इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होना स्वयं इस बात का प्रमाण है कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत की ऊर्जा आज भी समाज को एकजुट रखने की शक्ति रखती है। यह कार्यक्रम स्वतंत्र भारत के सबसे भव्य और धार्मिक आयोजनों में एक के रूप में इतिहास में अंकित होगा। उनका अपनी कैबिनेट सहित गुरुनगरी आना केवल एक औपचारिक यात्रा नहीं, बल्कि गुरु परंपरा के प्रति गहरी आस्था और कृतज्ञता का प्रतीक है। श्री हरिमंदिर साहिब वह पवित्र स्थल है, जहां संसार भर से संगत केवल दर्शन के लिए नहीं, बल्कि आत्मिक शांति, साहस और सेवा की भावना प्राप्त करने आती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु साहिब की कृपा से यह पूरा आयोजन बिना किसी परेशानी के, अत्यंत सुंदर और शांति से सम्पन्न हुआ, इसलिए वह आज पूरी दिल्ली कैबिनेट के साथ यहां गुरु साहिब का “शुकराना” करने पहुंची हैं।
पदाधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर राकेश गिल, सुखमिंदर सिंह पिंटू, हरजिंदर सिंह ठेकेदार, कुमार अमित, रमा महाजन, जिला महासचिव सलिल कपूर, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह बतरा, जसपाल सिंह शंटू, संजय शर्मा, सरबजीत सिंह शंटी, मीनू सहगल, संतोख सिंह गुमटाला, ओम प्रकाश अनार्य, अलका शर्मा, एकता वोहरा, मोहित महाजन, पार्षद गौरव गिल, पार्षद श्रुति विज, पार्षद पति राजेश मेहता, सचिव नरिंदर गोल्डी, मंजीत कौर थिंद, सविता महाजन, मनिंदर सिंह ठेकेदार, प्रतीक कपूर, मनीष शूर, मंडल अध्यक्ष रोमी चोपड़ा, नीरज राजपूत, शशि गिल आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रेखा गुप्ता तथा उनके मंत्रिमंडल का स्वागत किया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News