Breaking News

कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ की अटैची के घमासान के बीच सीएम मान भी कूद पड़े

अमृतसर,10 दिसंबर:पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ की अटैची के घमासान के बीच सीएम भगवंत मान भी कूद पड़े हैं।सीएम मान ने विदेश दौरे से लौटने के बाद चंडीगढ़ में कहा- जिसकी जैसी नीयत होती है, वह वैसे काम करता है। ये अब पार्षद से लेकर विधायक और सीएम के रेट बता रहे हैं। इनकी नीयत ऐसी है। इन सबको कुर्सियों के रेट मुबारक हों। कितने सौ करोड़ में सीएम की कुर्सी बिकती है। कितने में मंत्री बिकते हैं। ये तो मंडियों के रेट जैसे भाव सुनाने लग गए।

वडिंग ने पहली बार खुलकर सिद्धू फैमिली को जवाब दिया

वहीं पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर राजा वडिंग ने पहली बार खुलकर सिद्धू फैमिली को जवाब दिया है। मुक्तसर में वडिंग ने कहा कि जिन्हें कोई नहीं पूछता था, कांग्रेस ने उन्हें प्रधान बनाया। इन लोगों को शर्म आनी चाहिए। प्रधान बनकर भी नतीजे जीरो रहे । इसके बाद भी अनुशासनहीनता करेंगे तो कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस ने कार्रवाई कर दी है। वडिंग ने आगे कहा- जो भी किसी पार्टी से मिलकर एजेंडे के तहत शरारत करेगा, उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। राजा वडिंग ने कहा कि इस तरह के आरोपों से मुझे कोई ठेस नहीं पहुंची। मैं तो नजारे ले रहा हूं। मैं सिर्फ ये कह रहा हूं कि जिन्होंने कांग्रेस पार्टी से सत्ता का राजभाग लिया। जिन्होंने मंत्रीपद लिए 4 साल मंत्री रहे, पदों पर रहे, प्रधान बनाया।

नवजोत कौर ने किया शक्ति प्रदर्शन

डॉ नवजोत कौर सिद्धू अपने समरथको  के साथ मीटिंग करते हुए।

पंजाब में कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाने वाली डॉ.
नवजोत कौर सिद्धू ने बुधवार को अमृतसर में शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने समर्थक पार्षदो और नेताओं के साथ में मीटिंग की। इस दौरान सभी बहुत खुशनुमा मूड़ में नजर आए। हालांकि इसके बाद नवजोत कौर सिद्धू ने मीडिया से कोई बात नहीं की। इसी बीच नवजोत सिद्धू के भी मुंबई से अमृतसर आने की खबर थी लेकिन वह कब आए और कब गए, इसके बारे में किसी से कोई जानकारी नहीं मिल रही। सिद्धू ने इस पूरे विवाद को लेकर अभी तक चुप्पी साध रखी है।

नवजोत ने बुधवार को भी बैक टू बैक 4 ट्वीट किए

इसमें नवजोत ने राजा वडिंग से पूछा कि आप 2 बार चुनाव क्यों हारे । गुजरात में टिकटें बेचने पर आपको बाहर निकाला गया। उस पैसे से महंगी गाड़ियां खरीदीं।

इसी बीच सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर ने अमृतसर
के कांग्रेस अध्यक्ष मिट्ठू मदान को 10 करोड़ का मानहानि नोटिस भेज दिया है। कौर ने कहा कि मदान ने उनके खिलाफ गुमराह और गलत इरादे वाला कंटेंट सोशल मीडिया पर डाला है। इसको लेकर 7 दिन के भीतर माफी मांगें वर्ना कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा 48 घंटे के भीतर कौर को बदनाम करने वाली सभी वीडियो क्लिप, रील, पोस्ट समेत हर तरह का डिजिटल कंटेंट हटाने को कहा गया है। इसके अलावा लिखकर देना होगा कि आगे से वह उन्हें बदनाम करने वाला इस तरह का काम नहीं करेंगे।

रंधावा को भी जवाब भेजा

नवजोत कौर ने सांसद सुखजिंदर रंधावा के नोटिस का भी जवाब भेज दिया है। इसमें कौर ने लिखा कि उन्होंने जो भी आरोप लगाए, वह इन्वेस्टिगेटिव जनरल्स के आधार पर सच हैं। उन्होंने रंधावा को अपना नोटिस वापस लेने को कहा है। बता दें कि नवजोत कौर ने कहा था कि रंधावा के स्मगलरों से संबंध हैं। इसके अलावा राजस्थान में उन्होंने कांग्रेस की टिकटें बेचीं और कांग्रेस को हरा दिया।

मिट्ठू न तो चुप बैठेगा और न ही किसी तरह की माफी मांगेगा

डॉ. नवजोत कौर सिद्धू द्वारा अमृतसर कांग्रेस के जिला प्रधान सौरव मिट्ठू मदान को लीगल नोटिस भेजे जाने के बाद अब मिट्ठू मदान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं, लेकिन वह चुप नहीं बैठेंगे।मिट्ठू मदान ने कहा कि अभी तक उन्हें कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। मैडम ने सिर्फ मुझे डराने के लिए लीगल नोटिस भेजा है, ताकि मिट्ठू चुप हो जाए, लेकिन मिट्ठू न तो चुप बैठेगा और न ही किसी तरह की माफी मांगेगा। उन्होंने कहा कि वह हमेशा उन्हें समझाते रहे हैं कि पार्टी के खिलाफ कभी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। उनका रवैया हमेशा यही रहा है कि वे खुद को सही और पार्टी व पार्टी के नेताओं को गलत ठहराती हैं। मिट्ठू मदान ने कहा कि डॉ. सिद्धू द्वारा भेजे गए नोटिस का वकीलों से सलाह करके जवाब भेज देंगे। हालांकि मिट्ठू मदान ने कहा कि उनके पास सबूत हैं और वह माफी नहीं मांगेंगे।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

नवजोत सिद्धू की पत्नी कांग्रेस से सस्पेंड: 500 करोड़ में सी एम, 5 करोड़ में पार्षद टिकट बेचने का बयान दिया था

अमृतसर, 8 दिसंबर (राजन):पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *