
अमृतसर, 17 जनवरी (राजन): सांसद गुरजीत सिंह औजला ने आज अटारी के सरपंच हरप्रीत सिंह को सस्पेंड करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि हरप्रीत सिंह अकेले ऐसे सरपंच हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह ना करते हुए आप्रेशन सिंदूर के दौरान जवानों की सेवा की और बीएसएफ ने हरप्रीत सिंह को सम्मानित भी किया था।
आज पूरी पंचायत के साथ सांसद औजला ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले दिनों बिना किसी कारण के हरप्रीत सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री लोकतंत्र की बात करते हैं दूसरी तरफ काम करने वाले ईमानदार इंसान को सजा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सिख वारियर शाम सिंह अटारी के गांव के सरपंच हरप्रीत सिंह को लोगों ने पार्टी बाजी से उपर उठकर जिताया था और मौजूदा सरकार का उम्मीदवार इस गांव से हार गया था। हरप्रीत सिंह ना सिर्फ अपनी लोकप्रियता से जीते थे ब्लकि उनके काम भी लोगों को पसंद आते हैं। उन्होंने कहा कि हरप्रीत सिंह के कामों को देखने के लिए आस-पास के गांवों के सरपंच भी आते हैं।
सांसद औजला ने डीडीपीओ पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह कितनी देर किसी पार्टी के अंडर काम करेंगें क्योंकि संविधान के मुताबिक उन्हें इसीलिए पद दिया जाता है कि वह सरपंचों को दिक्कत ना आने दें। उन्होंने कहा कि इस समय बहुमत इनके पास है लेकिन फिर भी झूठे मामले के तहत इन्हें सस्पेंड किया गया। उन्होंने कहा कि एक पैसे की भी गड़बड़ी नहीं हुई है चाहे तो इन्क्वायरी करवा ली जाए लेकिन फिर भी प्रशासन ने इस बात की भी परवाह नहीं की कि इन लोगों ने सरहद पर बैठकर फौज के साथ जंग को झेला है। इनकी बहादुरी के चलते ही शहरों में लोग सेफ रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से भी मांग की कि इस मामले की इन्कव्यारी करवाई जाए और बहाल किया जाए और लोकतंत्र को खत्म ना किया जाए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News