अमृतसर,12अप्रैल (राजन): नगर निगम द्वारा खुली बोली के माध्यम से बेची गई दुकानों का बकाया भुगतान ना निगम को जमा करवाने वालों की दुकानों को सील कर दिया गया। निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशों पर इस्टेटस ऑफिसर धर्मिंदर जीत सिंह ने अपनी टीम पुलिस बल को साथ लेकर एक दुकान हाथी के क्षेत्र में दो दुकाने दीनदयाल उपाध्याय शॉपिंग कंपलेक्स में सील कर दी गई। धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा बेची गई प्रॉपर्टी की सूची तैयार की जा रही है, बकाया भुगतान अदा न करने वालों की दुकानों को सील कर दिया जाएगा और उनके द्वारा जमा करवाई गई राशि भी नगर निगम द्वारा जब्त कर ली जाएगी।
Check Also
नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ़ हाई कोर्ट पर सुनवाई कल होगी:जालंधर डिविजनल कमिश्नर और नगर निगम अमृतसर कमिश्नर होंगे पेश
नगर निगम अमृतसर के कार्यालय का दृश्य। अमृतसर, 1 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, …