अवैध कॉलोनियों पर पापरा एक्ट के अधीन होगा केस दर्ज
अमृतसर,16 अप्रैल (राजन): नगर निगम के राडार पर आई अवैध कॉलोनियों पर एमटीपी विभाग द्वारा कार्रवाई अभियान शुरू कर दिया गया है। आज वेस्ट जोन के क्षेत्र कोट खालसा में अवैध कॉलोनी पर डिच मशीन चली। वेस्ट जोन की एटीपी कृष्णा कुमारी के छुट्टी पर होने से एटीपी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलजीत मांकट, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवदीप कुमार, डेमो नेशन स्टाफ तथा पुलिस पार्टी के साथ सुबह 10.30 बजे लगभग ढाई एकड़ में कोट खालसा क्षेत्र में बनी इस अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई अभी शुरू ही की थी कि कॉलोनी बनाने वाले लोग जो पिछले अकाली सरकार में पहुंच रखते थे,मौके पर आ गए। इसके बावजूद एमटीपी विभाग की टीम द्वारा कॉलोनी मे कार्रवाई कर नीवो, पिलरों, दीवारों और रास्तों को ध्वस्त कर दिया। इस अवैध कॉलोनी की पहले कई बार शिकायतें हो चुकी हैं।
निगम की डीच मशीनें दिया जवाब
नगर निगम की डिच मशीनें पुरानी होने के कारण अक्सर जवाब दे देती हैं। आज भी यू ऐसा ही हुआ। एमटीपी विभाग द्वारा तड़के इस कॉलोनी पर कार्रवाई की जानी थी। डिच मशीन ना चलने परऑटो वर्कशाप द्वारा डिच मशीन को पहले रिपेयर करवाया गया। उसके उपरांत अवैध थोड़ी पर कार्रवाई करते समय डिच फिर खराब हो गई।
अवैध कॉलोनियों पर पापरा एक्ट के अधीन होगा केस दर्ज : नरेंद्र शर्मा
एमटीपी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध पहले भी निगम द्वारा पापरा एक्ट के अधीन पुलिस में केस दर्ज करवाएं आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा पुलिस ने और भी केस दर्ज करवाए जाएंगे।