अमृतसर,16 अप्रैल(राजन):श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400 वीं जयंती मनाने के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए जिला स्तरीय मीटिंग जिला प्रबंधकीय कंपलेक्स के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई। मीटिंग में विशेष तौर पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू, डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल, निगम कमिश्नर कोमल मित्तल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन तथा निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
इस अवसर पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहां की वह पहले ही निगम के अधिकारियों को साथ लेकर शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों से ही मीटिंग करके शताब्दी समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए किए जाने वाले प्रबंधो के बारे में जानकारियां लेकर पूर्ण विश्वास दिलाया था कि नगर निगम कि जो भी ड्यूटी और जिम्मेदारी लगाई जाएगी उसे समूह निगम अधिकारी एक टीम के रूप में पूरी तन दही से निभाएंगे और जो भी सारे नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आते हैं उसमें किसी तरह की भी कमी नहीं रहने दी जाएगी।मेयर रिंटू ने कहा कि शताब्दी समारोह दौरान शहर की सभी सरकारी बिल्डिंगों शहर के इतिहासिक गेटो पर रंग बिरंगी लाइटों का पूरा प्रबंध किया जाएगा। इसके साथ साथ सफाई व्यवस्था तथा संगतो के आने जाने रास्तों पर किसी तरह का भी कोई अतिक्रमण नहीं होगा।