
अमृतसर,23अप्रैल(राजन): नगर निगम का अवैध कॉलोनियों पर करवाइयो का सिलसिला जारी है।

एमटीपी विभाग के साउथ जोन के एटीपी वरिंदर मोहन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी, डेमो नेशन स्टाफ तथा पुलिस बल के साथ सुल्तानविंद बाईपास क्षेत्र में एक बड़ी अवैध कॉलोनी सहज एनक्लेव मे कार्रवाई कर कॉलोनी में हो रहे निर्माणों को गिरा दिया गया।

Amritsar News Latest Amritsar News