अमृतसर, 26 अप्रैल (राजन): नगर निगम के विज्ञापन विभाग द्वारा शहर में प्राइवेट बिल्डिंग में अवैध लगे यूनिपोलो से विज्ञापनों की फ्लेक्से उतारने तथा थर्ड पार्टी अवैध लगे विज्ञापनों के बोर्ड, बैनर तथा फ्लेक्स उतारने का लगातार सिलसिला जारी रखा हुआ है। विज्ञापन विभाग के सेक्टरी सुशांत भाटिया ने बताया कि प्राइवेट बिल्डिंगों में लगे विज्ञापनों सबंधी नोटिस जारी किए गए थे। उनमें से दो बड़ी बड़ी बिल्डिंग के मालिकों द्वारा निगम को बनता टैक्स अदा कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि जिन जिन प्राइवेट बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों के मालिकों द्वारा अगर निगम को बनता टैक्स ना जमा करवाया गया तो उन पर बनती नियम कानून के अनुसार भी कार्रवाई की जाएगी।
प्रॉपर्टी टैक्स स्कूर्टनी नोटिसो की जांच शुरू
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की स्कूर्टनी करने के लिए नियुक्त किए गए सेक्टर्री सुशांत भाटिया ने कहां की जिन जिन पार्टियों को प्रॉपर्टी टैक्स स्क्रुटनी नोटिस जारी किए गए थे। उनकी फिजिकल तौर पर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आज रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में एस सी ओ तथा सिविल लाइन क्षेत्र में बड़ी बिल्डिंग की जांच में कॉफी कम टैक्स अदा करना पाया गया है।
Check Also
नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद
अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …