
अमृतसर,27अप्रैल(राजन):गुरु नगरी अमृतसर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज जिले में 17 कोरोना मरीजों की मृत्यु तथा 431लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 301 कम्युनिटी स्प्रेड से,130 कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। जिले में इस वक्त 5152 कोरोना एक्टिव केस है। अप्रैल माह के 27 दिनों में 10024 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव तथा 237 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। इस तरह अप्रैल माह में कोरोना काल का सारा रिकॉर्ड टूट गया है।
17 मरीजों की मृत्यु
जिले में आज 17 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार इंदरजीत सिंह(65) निवासी कच्चे-पक्के क्वार्टर, रंजना(49) निवासी अजनाला,रजिंदर कुमार गौतम(69) निवासी घंन्नूपुर काले, अजीत सिंह(74) निवासी रामतीर्थ रोड, जसविंदर सिंह (61)निवासी दशमेश नगर,सागर यादव (35)निवासी गुरु बाजार, इंदरजीत सिंह(66) निवासी इंदिरा कालोनी, सतपाल(53) निवासी महेंद्र पाल गली, मनमोहन सिंह (58)निवासी होली सिटी,कुलदीप सिंह(32) निवासी मलिया, जोगिंदर सिंह चावला(64) निवासी न्यू अमृतसर, हरभजन कौर(80) निवासी ईस्ट मोहन नगर, पूनम(42) निवासी प्रीत नगर, पुष्पा रानी(72) निवासी पवन नगर, पदम लाल(91) निवासी शिव नगर कॉलोनी इस्लामाबाद, रमेश जैन (74)निवासी शिव नगर कॉलोनी इस्लामाबाद अवतार सिंह(66) निवासी रंजीत एवेन्यू बी ब्लॉक की मृत्यु हुई है।

आज6899 लोगो ने ली वैक्सीन डोज

आज जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में दोपहर 4:00 बजे तक 6899लोगो कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में कुल 268708 लोगों द्वारा वैक्सीन डोज ले ली गई है।

Amritsar News Latest Amritsar News