अमृतसर,8 मई(राजन): कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते लगाए गए मिनी लॉकडाउन में राहत दी गई है।अमृतसर प्रशासन की तरफ से मीटिंग के बाद बड़ा फैसला लिया गया है। जिले में अब ऑड-इवन के तरीके से सभी दुकाने खोलने के निर्देश जारी किए गए है।
डिप्टी कमिशनर गुरप्रीत सिंह खैहरा के आदेशों के अनुसार अब जिले में हर दुकान को खोला जा सकता है लेकिन ये दुकाने रोटेशन बेस्ड तरीके से खोली जाएंगी। इसमें दूध, ब्रेड, करियाना, सब्जी, फल सप्ताह में सभी दिन खुलेंगी वहीँ बाकी दुकानें रोटेशन (दाई और बाई) के हिसाब से खोली जाएंगी। दुकाने खोलने का समय भी सुबह 9 बजे से साय: 5 बजे तक कर दिया गया है। हालांकि शनिवार और रविवार पूरा बाजार बंद रहेगा। डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पूरे जिले में राइट और लेफ्ट के तरीके से दुकानें के साथ साथ कुछ इलाकों में जहां रोटेशन के लिए कोई समस्या आती है वहां 50% दुकाने खोलने के निर्देश जारी हुए है।
Check Also
जीएनडीयू में छात्रों की क्षमता बढ़ाने की पहल:सांसद औजला ने कुलपति से की मुलाकात, सीटों में 20 प्रतिशत और बढ़ौतरी का दिया प्रस्ताव
सांसद गुरजीत सिंह औजला कुलपति से मुलाकात करते हुए। अमृतसर, 8 जुलाई (राजन): श्री गुरु …