
अमृतसर,13 मई(राजन): वार्ड नंबर 37 के उपचुनाव में विजय हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गगनदीप सिंह सेहजरा ने आज पार्षद पद की शपथ ली।फरवरी माह में हुए उपचुनाव में गगनदीप सिंह सेहजरा को आज जालंधर डिविजनल कमिश्नर गुरप्रीत कौर सपरा द्वारा शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर नवनियुक्त पार्षद के नजदीकी साथी तथा नगर निगम की एजेंडा ब्रांच के सुपरीटेंडेंट दलजीत सिंह निगम का रिकॉर्ड लेकर जालंधर डिवीजनल के कार्यालय में उपस्थित रहे। अब नगर निगम हाउस में 85 पार्षदों की संख्या पूरी हो गई है।