अमृतसर,12 जून (राजन): कोरोना का प्रभाव कुछ कम हो रहा है। आज 100 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 57 लोग कम्युनिटी स्प्रेड से तथा 43 लोग संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं। सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 6 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है।
6 कोरोना रोगियों की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीज बचित्तर सिंह (86) निवासी गुरु अमरदास नगर, सविंदर कौर (69) निवासी कोटिया मंझा सिंह, रेनू (35) निवासी खंडवाला, हरजीत सिंह (66) निवासी गांव चीचा, रमेश चंद्र (66) निवासी पुरानी आबादी ब्यास, जगजीत सिंह (51) निवासी गांव वरयाम नंगल की मृत्यु हुई है।
6550 लोगों ने आज कोरोना वैक्सीन डोज ली
आज 6550 लोगों ने वैक्सीन डोज ली है। इस तरह जिले में अब तक 431479 कोरोना वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है।