डिप्टी मेयर द्वारा शिकायत डालने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई
अमृतसर,23 जून (राजन): शहर में अवैध निर्माणों की इस वक्त भरमार लगी है। मेयर करमजीत सिंह रिंटू तथा निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा एमटीपी विभाग को सख्त आदेश जारी किए हुए हैं कि किसी भी हालत में शहर में अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इसके बावजूद अवैध निर्माणों की भरमार लगने शहरवासियों पर इसका बहुत ही गलत संदेश जा रहा है।
झब्बाल रोड पुराने निगम के डंप के सामने स्थित लगभग 600 वर्ग गज क्षेत्र में शहर के एक बड़े व्यवसायी द्वारा दुकानों तथा गोदाम का सरेआम बिना नक्शा मंजूर करवाए निर्माण लगातार जारी है। वेस्ट जोन के क्षेत्र में उक्त जगह किसी प्राइवेट पार्टी की होने पर यहां पर सीएलयू तथा नक्शा मंजूरी के लगभग 15 लाख रुपयो से अधिक नगर निगम के गल्ले में टैक्स आ सकता है। इसकी शिकायत नगर निगम के एमटीपी विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में डिप्टी मेयर यूनुस कुमार द्वारा की गई है।इसके बावजूद विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी तरह वेस्ट जोन के ढंपई क्षेत्र में पहले कुछ दुकानों का अवैध निर्माण होने पर दीवारें खड़ी की गई थी। इसकी भी शिकायत डिप्टी मेयर यूनुस कुमार द्वारा करने पर निर्माण उस वक्त रुकवा दिया गया था किंतु 2 महीने उपरांत वहां पर भी निर्माण शुरू होकर लेंटर भी डल गए हैं।