Breaking News

कुंवर विजय प्रताप के घर के बाहर पुलिस की यूथ अकाली दल के कार्यकर्ताओं के साथ हुई झड़प

यूथ अकाली दल नेताओं ने कुंवर पर नशा तस्करी  के आरोपी राजीव  भगत की कथित मदद करने के आरोप लगाए

अमृतसर,28 जून (राजन):अमृतसर में चुनावी माहौल सर गरम हो गया है। विभिन्न राजनीतिक  पार्टियों द्वारा रोष प्रदर्शन व धरना का सिलसिला भी बढ़ गया है। आज उस समय हिंसक आंदोलन देखने को मिला, जब यूथ अकाली दल की तरफ से कुंवर विजय प्रताप सिंह के घर का घेराव तथा रोष प्रदर्शन किया गया। यूथ अकाली दल के सचिव जनरल जोध सिंह समरा के नेतृत्व में किए गए इस रोष प्रदर्शन में यूथ अकाली दल के नेताओं ने पुलिस की तरफ से लगाए गए बैरीकेड भी तोड़ दिए।

पुलिस की तरफ से लगाए बैरीकेड को पार करके कुंवर विजय प्रताप के घर की तरफ जाने के समय पुलिस और यूथ अकाली दल के नेताओं की झड़प भी हो गई, जिस कारण धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस द्वारा कुछ नेताओं को हिरासत में भी ले लिया गया।  प्रदर्शनकारी ‘आप ’ नेता कुंवर विजय प्रताप पर पूर्व कांग्रेसी नेता राजीव भगत  , जो अब ‘आप ’ में शामिल हुआ है, उस पर नशा तस्करी करने के आरोप हैं की कथित मदद करने के आरोप लगाकर नारेबाजी की।

About amritsar news

Check Also

पंजाब सीएम मान के ओएसडी ने बिक्रम सिंह मजीठिया को भेजा लीगल नोटिस: ओएसडी पर लगाए थे आरोप, 48 घंटे में माफी मांगने को कहा

बिक्रम मजीठिया की फाइल फोटो। अमृतसर,9 अक्टूबर:पंजाब सीएम भगवंत मान के ओ एस डी राजबीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *