मंत्री सोनी व मेयर रिंटू के हस्तक्षेप से जल्द पूरी सड़क तैयार होगी
अमृतसर,28 जून (राजन): स्मार्ट सिटी मिशन के तहत वार्ल्ड सिटी के साथ-साथ आउटर सर्कुलर रोड सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के तहत पिछले कई दिनों से लोगों को खजाना गेट से लेकर लोहगढ़ चौक तक भारी समस्याओं में से गुजरना पड़ रहा है। खोदी गई सड़कों से धूल भरी आंधी चलने तथा ट्रैफिक समस्या बेहाल रहने से प्रतिदिन भारी संख्या में लोगों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था।
कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी तथा मेयर करमजीत सिंह रिंटू के हस्तक्षेप से इस बड़े प्रोजेक्ट के कांट्रेक्टर तथा कार्यरत निगम अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए थे कि प्रोजेक्ट में तेजी लाकर लोगों को आ रही समस्याओं को दूर किया जाए। जिस पर प्रोजेक्ट में तेजी लाकर गेट हकीमां से चौक लोहागढ़ तक आने – जाने की सड़क तैयार हो रही है तथा डिवाइडरो को भी सीधा किया जा रहा है । निगम अधिकारियों के अनुसार आने वाले 4 दिनों के भीतर सड़क का कार्य पूरा होने से लोगों की परेशानियां दूर हो जाएगी। इसके बाद फुटपाथो का भी निर्माण शुरू हो जाएगा।