इन में से 17 अधिकारियों के तबादलों में कुछ बदलाव
4 अधिकारियों के तबादलों का रोक
मलविंदर सिंह जग्गी कमिश्नर नगर निगम तथा सीईओ स्मार्ट सिटी मिशन का कार्यभार संभालेंगे
कोमल मित्तल, हिमांशु अग्रवाल का तबादला मोहाली में
चंडीगढ़ / अमृतसर,29 जून (राजन):पंजाब सरकार द्वारा 26 मई को किए गए 52 आईएएस/ पीसीएस तबादले जो ठंडे बस्ते में पड़े थे , उनको तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इनमें 17 अधिकारियों के तबादलो पर कुछ बदलाव किया गया है तथा चार अधिकारियों के तबादलों पर रोक लगाई गई है।17 अधिकारियों के तबादलों के आदेशों के अनुसार अमृतसर में नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल का तबादला एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) मोहाली तथा एडिशनल डिप्टी कमिश्नर( जनरल ) अमृतसर डॉ हिमांशु अग्रवाल का तबादला एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ( डेवलपमेंट )मोहाली में किया गया है।
जारी आदेशों के अनुसार अमनप्रीत कौर संधू आईएएस, राहुल गुप्ता आईएएस, रविंदर सिंह पीसीएस तथा अनमोल सिंह पीसीएस के तबादलों पर रोक लगा दी गई है।
मालविंदर सिंह जग्गी कमिश्नर नगर निगम अमृतसर तथा सीईओ अमृतसर स्मार्ट सिटी मिशन का कार्यभार संभालेंगे।