प्रतियोगिता में शहर के टाउन प्लानर, आर्किटेक्टस और अरबन डिज़ाइनरों ने लिया था हिस्सा

अमृतसर,29 जून(राजन): केंद्रीय आवास तथा शहरी विकास मंत्रालय द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत करवाई गए स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज प्रतियोगिता में डा. संदीप दुआ तथा आशिक सोहन जैन को विजेता घोषित किया गया है । इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए अमृतसर स्मार्ट सिटी की सीईओ व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया फरवरी महीनें में मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज में अमृतसर स्मार्ट सिटी द्वारा भी हिस्सा लिया गया था । जिसका मुख्य उद्देश्य शहर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों को सुरक्षित, पैदल चलने वालों को लिए सुविधाजनक तथा हरा-भरा बनाने के साथ-साथ आर्थिक उत्पादतका बढ़ाने के मौके पैदा करना था ।

इस चैलेंज के तहत शहीदां साहिब को दरबार साहिब से जोड़ने वाली रामसर रोड तथा चाली खूँ स्थित एरिया में स्थित नगर निगम कलोनी को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया था। जिसके लिए शहर के टाउन प्लानिंग, आर्किटेक्ट तथा अरबन डिज़ाइनिंग से संबंधित प्रोफेशनल तथा छात्रों से अपने डिजाईन भेजने के लिए कहा गया था । जिसके तहत प्राप्त हुए डिजाईन प्रपोज़ल में से एक विशेष पैनल द्वारा रामसर रोड के लिए आशिक सोहन जैन तथा चाली खूँ एरिया के लिए डा. संदीप दुआ के डिज़ाईन को चुना गया है । विजेताओं को सीईओ स्मार्ट सिटी मिशन कोमल मित्तल द्वारा पांच हजार रूपए का चैक तथा प्रमाणपत्र देकर स्मामनित किया गया ।