
अमृतसर,29 जून (राजन): जिले में कोरोना की कम रफ्तार के चलतेआज 17लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें 9 कम्युनिटी स्प्रेड से,8 लोग कोरोना संक्रमितो के संपर्क में आने से हुए हैं।
4 कोरोना मरीजों की मृत्यु
सेहत विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जिले मे कोरोना मरीज गुरमीत कौर(70) निवासी चाटीविंड, अमर सिंह(58) निवासी मंझ सरंगला, परमजीत कौर(36) निवासी अजनाला, तरलोचन सिंह (62) निवासी बोड़ीवाल की मृत्यु हुई है।

3190लोगों ने वैक्सीन डोज ली

आज 3190 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। अब तक जिले में लोगों द्वारा कुल 538484वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज ली जा चुकी है


Amritsar News Latest Amritsar News